हरे पेड़ काट,कैसे होगा विकास
जिस तरह सालो, साल पुराने वृक्षों को विकास की राह में रोड़े मान काटा जा रहा यह किसी अनचाही प्राकृतिक दुर्घटना को नेवता देना जैसा है । विकास जरूरी है इसमें कोई दो मत नही पर किन शर्तो पर,क्या जिम्मेदार संस्था के पास इसका कोई जवाब है की एक वृक्ष के बदले हम शहर में कहां और कितने वृक्ष रोप रहे और उनकी बराबर सुध ले रहे की वो पौधे आने वाले भविष्य में एक विशाल वृक्ष का रूप ले सके ।