logo

भदोही में अखिलेश यादव ने BJP पर साधा सियासी निशाना, 400 पार के दावे पर कही ये बात

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में वोट की अपील करते दिखे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है। भाजपा यहां की जनता में अलगाव पैदा कर रही है। इस जिले का विकास करना नेताजी का सपना रहा है, जिसे सिर्फ सपा ही पूर्ण कर सकती है।भदोही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 25 मई को वोट देने साइकिल से जाएं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार देश के प्रधान सांसद अपनी क्योटो वाली सीट भी नहीं बचा पाएंगे। कहा कि ईवीएम का सात नंबर याद रखें 7 नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि जिंदगी की शुरुआत सात फेरों से होती है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस लूट और झूठ वाली सरकार को जनता पूरी तरीके से समझ चुकी है। इस बार यह जो 400 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, देश की 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीटें भी जितने नहीं देगी।अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक भी सीट भाजपा की झूठी सरकार नहीं जीत सकेगी। इस बार इनके क्योटो की जनता भी गुस्से से भरी हुई है। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी विपक्ष को करारी शिकस्त देंगे। 1 जून को यूपी की जनता इन्हें वापस गुजरात भेजने का काम करेगीअखिलेश यादव का भाषण सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसभा स्थल पर तो लोगों की भीड़ लगी ही थी, आसपास के घरों की छतों पर लोग अखिलेश यादव की जनसभा देखने के लिए खड़े हुए थे

108
5432 views