logo

बेजुबान की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा धर्म:अनिल जोशी

एस एस जे फाउंडेशन ने भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बेजुबान पक्षियों की रक्षा हेतु एक विशेष तीन दिवसीय अभियान' पक्षी बचाओ-पर्यावरण बचाओ'का आयोजन किया।अभियान के तहत लोहारु शहर के अनेक सार्वजनिक स्थानों जैसे स्वर्ण जयंती पार्क,पशु अस्पताल,जल घर कार्यालय प्रांगण,भगतसिंह चौक,सीबीएम स्कूल प्रांगण,पंचमुखी मंदिर ,शिखरबन्ध मंदिर सहित अनेक सार्वजनिक स्थानों पर 100 से भी अधिक पानी के सकोरे एवं घोसले स्थापित किये।
एस एस जे फाउंडेशन के संस्थापक अनिल जोशी ने बताया कि पक्षी हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।दिन प्रतिदिन पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है।ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह बेजुबान पक्षियो की रक्षा के लिए प्रयास करे।सभी को अपने अपने घर,छत,दुकान,आफिस इत्यादि में पक्षियों के बचाव हेतु दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।उन्होंने पार्क में घूमने आने वाले सभी नागरिकों से इन सकोरों में पानी डालने की अपील की।
अभियान में मुख्य रूप से जगदीश जायलवाल,पवन पीजी ग्लोबल इंस्टिट्यूट, सीबीएम स्कूल निदेशक मोतीलाल सैनी, सुमन सैनी,सुरजकान्त,पंडित अक्षय शास्त्री,सुनीता एएनएम सहित अनेक विधार्थियो एवं गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

19
6260 views