logo

बजरंग दल के साहसी कार्यकर्ताओं द्वारा गौ सेवा का ये अतुलनीय कार्य प्रसंशा के योग्य है गोवंश से भरा वाहन पकड़ा ,,, 🚩🚩🚩

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बाकानेर (मनावर ) के सक्रिय सदस्य *कुलदीप दरबार, अजय वैष्णव, अंकित तोमर* द्वारा कल रात्रि इंदौर से आते समय गुजरी के पास एक आयशर गाड़ी संदिग्ध जानकर उसका पीछा किया। आयशर गाड़ी के ड्राइवर द्वारा कार को दो बार टक्कर मारी गई। फिर भी इन युवा बजरंगियों ने उसका पीछा करना बंद नही किया और अंत में धामनोद के पास इस आयशर को पकड़ा जिसमे *गो वंश के साथ ही गाय बड़ी बेरहमी से भरी हुई थी*।आयशर ड्राइवर और स्टाफ मौके से भाग गए। इसके बाद इनके द्वारा पुलिस थाना धामनोद को सूचना देकर *रात्रि 12 बजे चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाही कर वाहन पशुओं सहित पुलिस को सुपुर्द किया*। हाला की कुछ गाय मृत हो गई थी कुछ का जीवन बचा लिया गया।

72
17280 views