logo

दरोगा ने चौराहे पे बेरहमी से पीटा


#देवरिया जिले के बरहज थाना के सतराव चौकी के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने एक युवक को मामुली विवाद में बीच चौराहे पर जम कर पीटा जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई आनन फनान मे गंभीर रूप से घायल युवक को लोग स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले गए जहा डाक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहा उसकी मौत हो गई।

◆ बताया जा रहा है कि मृतक दद्दन यादव गाव के पूर्व प्रधान के लड़के के साथ रहता था जिसका दबंग दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा के साथ आपसी विवाद था जिससे खुनस खाए दरोगा ने दद्दन यादव को पूर्व प्रधान के पुत्र के मित्र होने और हमेशा साथ रहने के चलते अच्छा नही लगता था और अचानक आज सतराव चौराहे पर अकेले मिल गया जिसको सनकी दरोगा ने जमकर बीच चौराहे पर पीटाई कर दी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई ।

शरीर पर चोट का वीडियो ऐसा की कांप जाएगा रूह।
#UPPolice

10
3885 views