Modi G ki गारंटी पर युवा यकीन ना करे
पीएम के बयान पर कोई बेवकूफ ही होगा जो यकीन करेगा इसमें भी गोलमोल जवाब मोदी जी का खेल है और इनको महंगाई और रोजगार से कोई मतलब नहीं है और ये सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने की बात है।आखिर पूरा एक तरफ राहुल गांधी,दुश्रीतराफ पूरी बीजेपी,आरएसएस,आईटी सेल,गोदी मीडिया,कोर्ट अब बताओ कोन सब पर भारी समझो।मोदी ने कभीः महंगाई,गैस,रोजगार पर बात नहीं की।वो फालतू की बातें करने लगे हैं,अरे भाई आरक्षण,से किसी का कोई लेना देना नहीं है,आप रोजगार की बात करो,भविष्य की बात करो।मणिपुर की बात करो,हाथरस की बात करो।नहीं हो सकती है इनसे बात।इसलिए इनको समझो और वोट करो।है हिंद।