logo

पारा 42 डिग्री के पार

गर्मी के चलते और वेब हीटिंग के कारण ललितपुर में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है | लोगो का कहना है कि पिछले साल के अपेक्षा इस साल गर्मी बढ़ गई है, और ये गर्मी साल दर साल बढ़ती चली जा रही है , और बरसात कम हो गई है। लोगो का कहना है की पेड़ो का काटना जलवायु परिवर्तन इसका मुख्य कारण है। फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे है ,अगर इसी तरिके से पेड़ काटते रहे तो आने वाले समय में गर्मी और बढ़ सकती है,और आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है,

0
1869 views