समाज कल्याण सेवा समिति ने कराया 61 जोड़ों का गठबंधन
समाज कल्याण सेवा समिति ने कराया 61 जोड़ों का गठबंधन
वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने शादी में तीन लाख रुपए नकद दान दिया
कानपुर ।समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित बौद्ध धम्म संस्कार सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक समारोह में मेले जैसा माहौल नजर आया। यहाँ 61 जोड़ो के विवाह को देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर मोतीझील लॉन भी दुल्हन की तरह सजी-धजी अपनी खूबसूरती पर इठला रही थी। वर-वधू-जनाती-बराती को शहनाई व तबले की तान मन्त्र मुग्ध कर रही थी।
चार कतार में बैठे जोड़ो को देखने व उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने के लिये अनेको हास्तियां मौजूद थीं। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ बौद्ध उपासक प्रेमी जी बौद्ध के संग मुख्य अतिथि मा० मुरारी लाल अग्रवाल जी (चेयरमैन एम०एल०ए० ग्रुप)ने शादी के मंच पर तीन लाख रुपए नकद दान एवं प्रत्येक जोडे को अलग से नगद राशि प्रदान किया।मा० संजय गुप्ता जी (अध्यक्ष- राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच), मा० विजय कपूर (चेयरमैन दादा नगर इण्डस्ट्रीयल एरिया), मा० राकेश सचान जी (कैबिनेट मंत्री), मा० असीम अरूण (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उ०प्र० सरकार), मा० राजाराम पाल जी (पूर्व सांसद), मा० आलोक मिश्रा जी (निदेशक डी०पी०एस० कानपुर), मा० अभिजीत सिंह सांगा, मा० अमिताभ बाजपेयी, मा० महेश त्रिवेदी, मा० मो० हसन रूमी जी, मा० सलिल विश्नोई (विधायकगण), मा० सुहैल अंसारी, मा० सतीश निगम, (पूर्व विधायकगण), मा० कुलदीप संखवार, (पूर्व राज्यमंत्री), मा० रामू जायसवाल जी, सरदार रविन्दर सिंह अरोरा जी (एड०), सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड जी, पास्टर जितेन्द्र सिंह, मा० अजय बौद्ध (अधीक्षक), मा० शैलेन्द्र कुमार (एल०आई०सी०), मा० राम नरेश (आयकर), मा० कुमार सुन्दरम (प्रबन्धक), मा० एम०बी० गौतम (मैनेजर), मा० कोमल सिंह (पी०डब्लू०डी०), मा० हनी गुप्ता जी (राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच), पैंथर धनीराम बौद्ध सहित अनेकों गणमान्यों द्वारा तथागत गौतमबुद्ध व परमपूज्य डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया तथा पुष्प अर्जित कर माल्यार्पण किया गया। तदोपरान्त प्रेमी जी बौद्ध द्वारा बुद्ध वन्दना, त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ कराया गया। अपने मन्त्रोचारण एवं वर-वधू को एक दूसरे को आदर-सम्मान देना, परिजनों के संग आदर सम्मान और कभी भी धम्म के विरूद्ध आचरण न करने की शपथ दिलायी तथा वर-वधू द्वारा एक दूसरे को जयमाल डाल कर वैवाहिक कार्यक्रम की रस्म निभाई। वर-वधुओं के गले में जयमाल पड़ते ही समूचा मोतीझील बौद्ध मय हो गया। भगवान गौतम बुद्ध की दया हो के नारों से मोतीझील लान नं0-3 गूंज उठा। यहाँ उपस्थित जनसमुदाय का भव्य स्वागत भी किया गया। ठंडा पेय जल, कोल्ड ड्रिक, चाऊमीन, चाट एवं स्वादिष्ट भोजन का भी लोगों ने आनन्द लिया। इस वैवाहिक समारोह में अनेको अर्न्तजातीय तथा विकलांग जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उपस्थित जन समूह द्वारा वर-वधुओं पर फूल वर्षा कर उन्हें शुभ आशीर्वाद दिया गया। भवन्तु सब्ब मंगलम् । होवन्तु सब्ब सुखन्ततु। इसके बाद खुशी में पैंथर सहित अनेको युवक तथा युवतियों द्वारा डी०जे० पर जम कर डांस किया गया।वैवाहिक मंच का संचालन विजय सागर, एडवोकट, आकाश सिंह बादल एड० व राधे श्याम भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मेहमानों के स्वागत में प्रमुख रूप से निर्मल एड०, प्रदीप पैंथर, सुरेन्द्र, लाला, बृजेश, राहुल गौतम, दीपक राज, शुभम् जैसवार, मोहम्मद रिजवान, संतोष पैंथर, प्रो० योगेश गौतम, रोहित कुमार, राम चन्दर निषाद, श्रीमती रमा गुप्ता, श्रीमती मनीषा पैंथर, श्रीमती सुनीता बौद्ध, श्रीमती शकुन्तला कमल, श्रीमती अनीता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मुस्तैद रहे।