अयोध्या राम मंदिर में मोबाइल ले जाने पर अब पूर्णतः प्रतिबंध । VVIP और VIP भी अब नही ले जा पाएंगे मोबाइल ।
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ayodhya-ram-devotees-ban-on-mobile-phones-in-ram-temple-premises-8349468.htmlब्रेकिंगअयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट की की बैठक में अहम फैसला, राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर लगाया गया प्रतिबंध, आम जनमानस के मोबाइल ले जाने पर पहले से ही था प्रतिबंध, वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी लगाया गया प्रतिबंध,आईजी और कमिश्नर के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की चली बैठक, बैठक में सर्वसम्मत से लिया गया निर्णय।