मझौलिया : मझौलिया थाना छेत्र में अवैध हथियार के साथ मारने के उदेस्य से घर में घुसा अपराधी हुआ पुलिस की गाड़ी देख अपराधी मौके से हुआ फरार ,हथियार बरामद
घटना लाल सरैया कॉलोनी का है जहा पड़ोस के ही एक लड़का जिसका नाम चांद कुमार सिल है अपने पड़ोस के ही घर में हथियार लेकर मारने के उदेस्य से गया था वहा के कुछ ग्रामीण के द्वारा डायल 112 लाल सरैया ईआरवी 2 को वहा के लोग के द्वारा हेड ब्रांच को सूचना दी गई जिसमे तुरंत करवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर हथियार को बरामद करके मझवालिया थाना को दे दिया गया मौके से अपराधी भागने में सफल रहा पर मौके से हथियार को बरामद कर लिया गया मामला आपसी रंजिश का था जिसमे अपराधी चांद कुमार सिल पिता गोविंदा सिल लाल सरैया कॉलोनी वार्ड नंबर 4 का बताया जा रहा है जो दीपांकर कुमार सिल पिता गणेश सिल के घर में अपने अपराध को अंजाम देने के उदेस्य से उसके घर में घुस कर झगड़ा भी किया और हथियार के भय दिखाया गया पर अपराधी कामयाब नही हो पाया मौके पर डायल 112 लाल सरैया की मदद से एक घटना को रोका गया जिस से बड़ी घटना टल गई आगे की करवाई हेतु आवेदन पत्र देने के लिए कहा गया इसके उपरांत आगे की करवाई की जाएगी