logo

आइस स्ट्रोक स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पाली का गठन

पाली (राजस्थान)। आइस स्ट्रोक असोसिएशन राजस्थान की महासचिव साक्षी शर्मा ने कोविड 19 के चलते आइस स्ट्रोक स्पोर्ट्स एसोसिएशन पाली का गठन ऑनलाइन किया। इसमें अध्यक्ष पद पर अनु शर्मा एवं जिला महासचिव पद पर भरत चौहान (पूर्व नवोदय छात्र ) को मनोनीत किया गया। 

चौहान इससे पूर्व में  राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं और अब वह अपने इस अनुभव से पाली के प्रतिभावन खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरेंगे । इस अवसर पर नवोदित पदाधिकारियों को प्रवीण नवोदयन, पुखराज पटेल, मुकेश मीना, पाली के समस्त खेल प्रेमियों एवं नवोदय वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी ।

235
14887 views