logo

गुना में अतिक्रमण हटाया गया

देर रात 24.05.24 गुना कलेक्टर के निर्देश के अनुसार हनुमान चौराहे पर अतिक्रमण हटाया गया l रात में तानाशाही करके कई दुकानदारों का नुकसान किया गया l हनुमान चौराहे के आसपास अतिक्रमण हटाया जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि जो शेड दुकानदारों ने लगाया गया था उससे किसी को कोई परेसानी नहीं थी ब्लकि इस गर्मी में राहत का कार्य करते थे और जबकि हनुमान मंदिर के बगल में नेताओं के संरक्षण के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया और आए दिन दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है इस और गुना कलेक्टर का ध्यान कब जाएगा l

127
1674 views