चुनाव के दौरान भूमाफियाओं द्वारा राजस्व कर्मियों की मदद से लाखों की भूमि पर किया गया कब्जा
उत्तर प्रदेश,प्रयागराज सोरांव तहसील के ग्राम पंचायत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर थाना नवाबगंज की महिला ग्राम प्रधान है। ग्राम में पक्की सड़क के किनारे स्थित भूमि स० 727 ग्राम पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति है ,जोकि राजस्व अभिलेख में नवीन परती के रूप में अंकित है। तहसील के लेखपाल व अन्य राजस्व अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहे हैं। ग्राम का रामपूजन यादव उर्फ कुल्लन दबंग भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है। क्षेत्र के लेखपाल प्रदीप कुमार मौर्य की मिलीभगत से रामपूजन उर्फ कुल्लन ने ग्रामसभा की उक्त भूमि के पश्चिमी भाग में चुनाव के दौरान दबंगई के साथ अवैध निर्माण कर लिया है।राजस्व निरीक्षक हरिशंकर श्रीवास्तव द्वारा पूछने पर बताया गया कि उक्त भूमि की पैमाइस लेखपाल द्वारा की जा चुकी है, लेकिन किन परिस्थितियों में लेखपाल ने अवैध निर्माण होने दिया, मैं नहीं बता सकता। इस संबंध में ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा पाल का शिकायती पत्र मुझे प्राप्त हुआ है।शीघ्र ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। गांव सभा की सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण किया गया है, जिसकी बाजारू कीमत 35 लाख बताई गई।पूंछताछ करने पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान विनोद कुमार मौर्य और तत्कालीन लेखपाल मूलचंद्र यादव तथा हनुमान प्रसाद मिश्र ने ग्राम पंचायत में स्थित पक्की सड़क के किनारे किनारे ग्राम सभा की करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध निर्माण करवा कर मोटी कमाई किया है। तहसील के अफसर से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।