logo

Pandhurna: नौतपा’ के दूसरे दिन पारा 42 डिग्री के पार शहर बाजार में छाया सन्नाटा,घरों से बाहर नहीं निकले लोग तो सड़के रही सुनी

नौतपा’ के दूसरे दिन रविवार की दोपहर शहर के बाजार में खूब गर्मी पड़ रही है। जिसका असर पूरे मार्केट में सन्नाटा छाया रहा मौसम की गर्माहट को देख जाय तो व्यापारी अपने दुकानों में सुस्त बैठे रहे और ग्रहाको का दिन भर पता ही नही चला गर्मी इतनी थी की शहर की सड़के पर आवागमन भी सुना रहा है। हाला की मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।

153
10485 views