logo

ग्राम बरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया

*ग्राम बरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया*

आज *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरा* की शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया, कलेक्टर आदेश दिनाक 24/01/2024 बरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बरा पटवारी हल्का नंबर 61 के खसरा क्रमांक 476 एवम 481 में सरकारी अस्पताल का निमार्ण कार्य किया जाना है जिसमे गांव के निवासी अभी तक भूमि को कृषि उपयोग में लेकर जीवकोपार्जन कर रहे थे मगर आज दिनाक राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन किया गया एवं कबजे को जल्द हटाया जाएगा ताकि अतिशीघ्र अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके, जानकारी के अनुसार इस भूमि पर हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त मेडिकल स्टाफ के लिए रहने एवं वाहन पार्किंग के लिए भी सुविधा की जानी है
*विशेष सहयोग* *राजस्व विभाग,* *पुलिस विभाग,*ग्राम पंचायत, व ग्राम वासियों बरा की उपस्थिति रही

0
4443 views