logo

कैराना में गंदगी के कारण स्थिति नारकीय

कैराना (शामली)। नगर में सफाई व्यवस्था की तरफ से अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं, जिसकी वजह से जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
 यहां पर गुस्सा चुंगी नामक एक इलाका है।यहां पर चार-पांच दिन पहले नालों की खुदाई अभियान शुरू हुआ था। इसके तहत नालों को खोदकर दुबारा बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

स्थिति यह है कि नालों को खोदकर डाल दिया गया। इन नालों में बहुत कचरा भरा हुआ है। यहां से राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन भी दूभर हो गया है।  खुदे हुए नाले में भरे पानी और कचरे के कारण मच्छर और बीमारियां पनप रही हैं, लेकिन अधिकारी बेखबर बने हुए हैं।

241
15061 views