logo

हमारी बेटियां हमारा गौरव!!! हिमपुत्री के नाम से विख्यात हरियाणा की बिटिया रीना भट्टी ने मात्र ~21 घंटे में माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराकर पुरे भारत को गौरवान्वित किया है। हिसार के बालक गांव से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित करने का का यह जुनून हरियाणा के हर युवा के लिए प्रेरणा है। बधाई और उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।

हमारी बेटियां हमारा गौरव!!!
हिमपुत्री के नाम से विख्यात हरियाणा की बिटिया रीना भट्टी ने मात्र ~21 घंटे में माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराकर पुरे भारत को गौरवान्वित किया है।
हिसार के बालक गांव से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित करने का का यह जुनून हरियाणा के हर युवा के लिए प्रेरणा है।
बधाई और उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।

103
1561 views