logo

*अधिवक्ता पवन पांडे पर बलात्कार का फर्जी मुकदमा लिखवाने वाली जालसाज महिला को कोर्ट ने किया तलब* -----------------------

अधिवक्ता पवन पांडे पर बलात्कार का फर्जी मुकदमा लिखवाने वाली जालसाज महिला को कोर्ट ने किया तलब
मिल्कीपुर। थाना खंडासा क्षेत्र के इछोई गांव निवासी अधिवक्ता पवन पांडे के ऊपर 28 मई को बलात्कार के मुकदमे को लेकर कोर्ट में सुनवाई नियत की गई थी। मुकदमे के आरोपी व अधिवक्ता पवन पांडे ने न्यायालय के समक्ष जोरदार बहस करते हुए वादिनी मुकदमा को एक फ्रॉड महिला बताते हुए मुकदमे के पीछे शिक्षा व भूमाफिया अवधेश कुमार शुक्ला एंड कंपनी की साजिश करार दिया है जिस पर मुकदमा की वादिनी के अधिवक्ता व पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता रामकृष्ण तिवारी ने पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए कहा कि वादिनी मुकदमा को वह व्यक्तिगत रूप से कई वर्षों से जानते व पहचानते हैं और उसकी आईडी से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। उभय पक्षों की बहस को सुनने के बाद वादिनी के मुकदमे को कोर्ट ने नियत तारीख पेशी 4 जून को तलब करने का आदेश दे दिया है।

117
1155 views