logo

दतिया। एम्बुलेंस चालक का जिला अस्पताल के पास से फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, चालक को अधमरा कर हाइवे पर डालकर भागे अपहरण कर्ता।


दतिया। जिला अस्पताल के पास से फिल्मी स्टाइल में एम्बुलेंस चालक का अपहरण। एम्बुलेंस चालक धर्मू उर्फ धर्मेंद्र चौरसिया का दूसरे एम्बुलेंस चालक ने साथियों के साथ किया अपहरण।धर्मू उर्फ धर्मेंद्र चौरसिया को अधमरा कर हाइवे पर डालकर भागे अपहरण कर्ता।एम्बुलेंस चलाने को लेकर चली आ रही बर्चस्व की लड़ाई। फिल्मी इटाइल में एम्बुलेंस चालक का अपहरण कर हाथ-पाव तोड़कर भागे अपहरण कर्ता।एम्बुलेंस चालक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। गंन्नू कुशवाहा, छोटे राजा उर्फ रामसिंह, दीपक कुशवाहा, अभी कुशवाहा, महेश पाल, करन कुशवाहा और रवि अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज। सभी आरोपी मौके से फरार, कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

102
6193 views