logo

सुरीली गायिका बहन अंशिका सिंह ने वोटरों से अधिक मात्रा मतदान करने के लिए किया अपील।

सुप्रसिद्ध गायिका अंशिका सिंह जी ने आज वाराणसी में एक मंच को सम्बोधित करते हुए वोटरों को मतदान करने के लिए अपील किया उन्होंने कहा अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर मज़बूत लोकतंत्र निर्माण करे, उन्होंने अपने गीत के माध्यम से भी लोगो को जगरूप किया।

उन्होंने कहा

देश की सीमाओं को मजबूत बनाते हैं
सैनिकों को भी सम्मान दिलाते हैं
ऐसे वीरो की हम कहानियां सुनाते हैं,,
नमन कर जवानों का मान बढ़ाते हैं
नापाक पड़ोसी देश पर भी एक चुनावी विस्फोट करें
चलो सरकार बनाते हैं मिलकर के हम सब वोट करे।

112
10674 views