नगर परिषद मकराना के कर कमलों से संक्रामक रोग फैल रहा हू
मकराना रेल्वे प्लेट फार्म के मेन गेट के ठीक सामने छः फिट दूरी पर शहर के गंदे पानी के निकास के नाले का चेम्बर बनाकर उसपर लोहे की खुली जाली लगा कर वर्षों से शहर वाशियो व बाहर से आए मुसाफिरों को संक्रामक रोग की चपेट में लिया जा रहा बहुत शिकायतों पर भी कोई समाधान न होने पर शहर वाशियो में भारी रोष व्याप्त है