राजस्थान सम्पर्क जयपुर पर किए शिकायतों का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है
राजस्थान मुख्य मंत्री के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल शिकायती परिवाद दर्ज करना आसान है शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों के पास तुरंत शिकायत चली जाती है।शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है अधिकारी समाधान हल करने का आश्वासन सरकार के पोर्टल पर लोड कर देते हैं पोर्टल व्दारा शिकायत कर्ता पूछा जाता है हल न होने पर ऐतराज दर्ज करते रहते हैं महिनों सालों बीत जाता है शिकायत कर्ता थक जाता है पोर्टल परिवाद निरस्त कर देता है जनता का पैसा खर्च हो रहा है शिकायत के निस्तारण अधिकारियों की जवाब देती व तीस दिन में हल होने गारंटी बनाए तो जनता का बर्बाद होता पैसा का सदुपयोग होगा