logo

विद्यार्थी परिषद के विमल ने कहा राष्ट्र हित में हो रहा मत दान

देश में चल रहे 2024 लोक सभा चुनाव अब अपने अखिर चरण में हैं चुनाव के इस प्रर्व लोग खूब बढ़ चढ के हिस्सा ले रहे हैं हमारे विशेष सम्वाददाता से बात करते हुए. नशेड़ी ग्राम निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विमल सिंह बताया की एक वोट से महज आप अपना संसद ही नहीं चुनते अपना भविष्य अपनी आवाज को उठाना वाला प्रतिनिधि भी चुनते हैं उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यो से उन्हें बेहद खुशी है लेकिन इसमें बेरोज़गारी सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है जिसपे सरकार को ध्यान देना चाहिए

131
2895 views
1 comment