logo

सेंट जोसेफ स्कूल इटकोली की छात्रा शैली मिश्रा दो घंटे के लिए बनीं गोसाईगंज की थानाध्यक्ष

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल इटकोली की मेधावी छात्रा शैली मिश्रा को 2घंटे के लिए गोसाईगंज थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यभार ग्रहण करते हुए शैली मिश्रा ने दो मामलों का त्वरित निस्तारण कराया और गोसाईगंज थाने के कर्मचारियों को लंबित मामलों के निर्णय करने के आदेश दिए।

 थाने में मामलों का निस्तारण करने के पश्चात शैली मिश्रा ने गोसाईगंज बाजार और टाटिया नगर चौराहे पर मास्क बांटकर लोगों को कोरोना से बचने के प्रति जागरूक किया और उन्हें शासन प्रशासन की गाइडलाइन का अनुपालन करने का आदेश भी दिया। लोगों में 2 घंटे के लिए बनी थाना अध्यक्ष शैली मिश्रा को देखकर खुशी की लहर दिखाई पड़ी और साथ ही साथ महिलाओं और बच्चियों मैं यह संदेश भी दिया गया कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना को जमीनी स्तर पर पहुंचाया जाए।

इस मौके पर स्कूल के प्रबंध दानिश खान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से समाज में यह भी संदेश देने की कोशिश की गई कि महिलाएं अब किसी भी रूप में किसी भी पद पर कार्यरत होने के लिए समर्थ हैं।

144
14750 views