घोसी में हीट वैव और गर्मी के बावजूद भी नहीं आई वोटरो के उत्साह में कमी .अब तक 60%+ वोटिंग
आज दिनांक ०१ जून २०२४ को आखिरि चरण का मतदान हो रहा है जिस में वोटरों का उत्साह देखने योग्य रहा .तेज़ धूप के बीच रह रह कर हल्की बद्ली से जहाँ लोग थोडी बहूत राहत महसूस कर रहे थे वहीं एक दोसरे को वोट देने के लिये प्रेरित भी कर रहे थे.
वोटरों के उत्साह के आगे गर्मी और ताप्मान धीरे धीरे मधिम पड गये और जनता ने इस लोक्तांत्रिक पर्व का भर्पूर आनन्द लेते हुये अपने मत का पर्योग करते हुये वोट से चोट करते हुए प्रतयाशियों के भाग को जून तक के लिये ई वी एम मेंं बंद कर दिया
इस बीच समय समय पर प्र्तयाशी भी बूथों का भरमण कर संचालन को देखते रहे और अपने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते दिखे