logo

पाली राजस्थान से मुम्बई जाते वक्त सड़क दुर्घटना से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत एक गम्भीर घायल

राजस्थान ,पाली जिले के सोजत तहसील के निकट गाँव बिलावास के रहने वाले पारसराम मुम्बई में बिजनेस करते है ,पारसराम और उनके परिवार के सदस्य आज सुबह गाँव बिलावास से कार से मुम्बई के लिए निकले रास्ते मे सड़क दुर्घटना के कारण एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी और एक आदमी गम्भीर रूप से घायल हो गया है हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह टूट के बिखर गई

120
1303 views