
उचित मुआवजे को लेकर गोलबंद हुए दर्जनों गांव के ग्रामीणों।
मुआवजा नहीं मिलने पर किया जाएगा आंदोलन।
उचित मुआवजे को लेकर गोलबंद हुए दर्जनों गांव के ग्रामीण
झारखंड/चतरा से मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट
झारखंड/चतरा(पत्थलगड्डा) प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल व पर्यटक स्थल मां भगवती मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को 16 गांव के ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक के अध्यक्षता प्रकाश राणा व संचालन सिंघानी पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने किया। मालूम हो कि रोल (सिमरिया) से पत्थलगड्डा होते हुए इंदिरा(गिद्धौर) मोड तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। जिसमें अधिग्रहित जमीन के मुआवजे एवं बने मकान के मुआवजे को लेकर 16 गांव के ग्रामीणों ने एक बैठकर कमेटी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश दास एवं प्रेमचंद यादव, सचिव प्रकाश राणा तथा कोषाध्यक्ष कृष्णा दांगी को बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक सड़क निर्माण में अधिग्रहित किए जा रहे जमीन एवं मकान का उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है। वहीं आगामी दस जून को बैठक कर कमिटी का विस्तार किया जाएगा एंव उचित मुवावजे की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराए जाने की बात बताई गई। अध्यक्ष बनते ही राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब तक आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर मिथलेश दांगी,पुष्णदेव कुमार दांगी,मधुचंदन कुमार सहित कई गणमान्य ग्रामीणों मौजूद रहे थें।_