logo

*शाखा पथरिया के संगठन के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई 04 पेटी अवैध शराब*

दमोह: पथरिया भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पथरिया एवं बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर के 4 पेटी शराब शराब पकड़वाई है जिसमें से 100 पांव लाल मसाला 100 पांव सफेद कुल 200 पांव आरोपीयों के नाम (1) * दशरथ सिंह पिता सुखसीग निवासी चिरोला (2) तखत सीग पिता मूरत सींग निवासी चिरोला काले कलर की एचएफ डीलक्स कंपनी मोटरसाइकिल से अबैध शराब परिवाहन कर रहे थें दिनांक 02 जून समय रात्रि 1:00 am बजे के करीब बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम से वापिस घर लोट रहे थे तभी संगठन के कार्यकर्ताओं को फोन आता कि चिलोरा क्लार्क से असलाना तरफ एक मोटरसाइकिल से दो आरोपी अबैध शराब परिवाहन कर रहे हैं तभी सिद्धाश्रम धाम से लोट संगठन के कार्यकर्ता किशुनगंज ग्राम के पास सामने से आ रहे शराब माफिया संगठन के कार्यकर्ताओं को देखकर भागने लगे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर तत्काल पथरिया पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी एवं मोटरसाइकिल सहित अपने कब्जे में आवकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।*



*रिपोर्टर: मुरारी धुर्वे*



दमोह: पथरिया भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पथरिया एवं बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर के 4 पेटी शराब शराब पकड़वाई है जिसमें से 100 पांव लाल मसाला 100 पांव सफेद कुल 200 पांव आरोपीयों के नाम (1) * दशरथ सिंह पिता सुखसीग निवासी चिरोला (2) तखत सीग पिता मूरत सींग निवासी चिरोला काले कलर की एचएफ डीलक्स कंपनी मोटरसाइकिल से अबैध शराब परिवाहन कर रहे थें दिनांक 02 जून समय रात्रि 1:00 am बजे के करीब बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम से वापिस घर लोट रहे थे तभी संगठन के कार्यकर्ताओं को फोन आता कि चिलोरा क्लार्क से असलाना तरफ एक मोटरसाइकिल से दो आरोपी अबैध शराब परिवाहन कर रहे हैं तभी सिद्धाश्रम धाम से लोट संगठन के कार्यकर्ता किशुनगंज ग्राम के पास सामने से आ रहे शराब माफिया संगठन के कार्यकर्ताओं को देखकर भागने लगे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर तत्काल पथरिया पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी एवं मोटरसाइकिल सहित अपने कब्जे में आवकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

11
2095 views