logo

अटकलों का दौर बस आज भर, कल होगी सीतामढ़ी सहित देशभर में वोटों की गिनती

देश भर में लगभग डेढ़ महीने से चल रहे लोकसभा चुनाव का वोटिंग प्रक्रिया इसी 1 जून को सम्पन्न हो चुका है । इस अंतिम चरण के मतदान के पश्चात एक्जिट पोल के द्वारा अनुमानित परिणाम भी आम लोगों को 4 जून के चुनाव परिणाम घोषित होने से पूर्व तक विभिन्न प्रकार से वाक-विचारों के आदान प्रदान करने के लिए एक आखरी मौका दे दिया है ।
चाय की दुकान, पान की दुकान, चौक-चौराहे, बल्कि सुबह के सैर सपाटे वाले पार्क में भी लोग अपने पसंदीदा दलों एवं प्रत्यासी के जीतने और हारने के पूर्वानुमान लगाए पाए जा रहे है ।
सभी अटकलों, बयानबाजी, किसी के हार एवं जीत का दावा करने का आज आखिरी दिन होगा । क्योंकि कल दोपहर तक जनता के द्वारा किया गया मतदान का परिणाम आना तय ही है ।
लेकिन जो भी जीते, माता सीता के जन्मभूमि सीतामढ़ी का चौमुखी विकास हो, पर्यटन स्थल के रूप में जिले का पहचान बने, जिला को देश के सभी प्रमुख धार्मिक व मुख्य व्यापारिक स्थलों से जोड़ सकने वाला नेतृत्वकर्ता मिले ।

✍️ अमरेन्द्र

2
13809 views