अटकलों का दौर बस आज भर, कल होगी सीतामढ़ी सहित देशभर में वोटों की गिनती
देश भर में लगभग डेढ़ महीने से चल रहे लोकसभा चुनाव का वोटिंग प्रक्रिया इसी 1 जून को सम्पन्न हो चुका है । इस अंतिम चरण के मतदान के पश्चात एक्जिट पोल के द्वारा अनुमानित परिणाम भी आम लोगों को 4 जून के चुनाव परिणाम घोषित होने से पूर्व तक विभिन्न प्रकार से वाक-विचारों के आदान प्रदान करने के लिए एक आखरी मौका दे दिया है ।
चाय की दुकान, पान की दुकान, चौक-चौराहे, बल्कि सुबह के सैर सपाटे वाले पार्क में भी लोग अपने पसंदीदा दलों एवं प्रत्यासी के जीतने और हारने के पूर्वानुमान लगाए पाए जा रहे है ।
सभी अटकलों, बयानबाजी, किसी के हार एवं जीत का दावा करने का आज आखिरी दिन होगा । क्योंकि कल दोपहर तक जनता के द्वारा किया गया मतदान का परिणाम आना तय ही है ।
लेकिन जो भी जीते, माता सीता के जन्मभूमि सीतामढ़ी का चौमुखी विकास हो, पर्यटन स्थल के रूप में जिले का पहचान बने, जिला को देश के सभी प्रमुख धार्मिक व मुख्य व्यापारिक स्थलों से जोड़ सकने वाला नेतृत्वकर्ता मिले ।
✍️ अमरेन्द्र