logo

वीरपुर किसान भवन के समीप गोली लगने से युवक घायल मचा हडकंप।

गोली लगने से युवक घायल
===========================
संवाददाता रामबिलास चौरसिया
==========================
वीरपुर: रविवार की रात्रि 11:00 बजे में अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई जिससे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जानकारी के अनुसार वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी राजकुमार राय का 16 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार ने वीरपुर पूर्वी पंचायत के किसान भवन के समीप मुरारी पासवान के घर पर भोज खाने गया था भोज खाकर राकेश कुमार घर की ओर लौट रहे थे इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी गोली पंजरा में लगा और पंजरा में छेद करते हुए गोली आर पार होकर निकल गया आनन फानन में स्थानीय लोगों ने वीरपुर पीएचसी में भर्ती करवाया वहीं प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।

8
5012 views