दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगी शिक्षण संस्थाएं : जैन
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि जब तक सरकार छात्रों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाती, तब तक राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षण संस्थाएं नहीं खोली जाएंगी। गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत देशभर में 16 मार्च से विश्वविद्यालय और स्कूल कॉलेज बंद हैं।
जैन ने पत्रकारों से कहा कि, (दिल्ली में) शिक्षण संस्थाएं दोबारा खोलने का फिलहाल अभी सरकार की तरफ से कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही इस महामारी से बचाव का टीका उपलब्ध हो जाएगा। जब तक सरकार छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाती, तब तक शिक्षण संस्थाएं नहीं खोली जाएंगी।