logo

बीजेपी में भीतर घात की वजह से उत्तर प्रदेश में सांसदों को हार का मुंह देखना पड़ा

2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश से मिला । जिसकी वजह बीजेपी में भीतरघात भी रही । उत्तर में सांसदो ने अपने छोटे कार्यकर्ता को नाराज भी किया । जो कार्यकर्ता दिन रात निस्वार्थ निरंतर बीजेपी पार्टी को जिताने के लगा रहता था उसे सांसदो ने बहुत नजरअंदाज दिया । कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करना ही आज बीजेपी को भारी पड़ा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बेहद नाराज दिखे और काउंटिंग के समय ही अपने आवास पर मीटिंग बुलाई।

105
9455 views