खरग्या पान खजूर का, पीली पडगी नीम
खरग्या पान खजूर का , पीली पडगी नीम-
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आज आचार्य श्री राम स्मृति वन,कोटा में प्रकृति प्रेमी कवि नन्द किशोर 'अनमोल ' के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी और वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कवि रामेश्वर जी 'रामू', सुरेश जी पण्डित, रमेश जी खण्डेलवाल, सुशील जी कलवार, गिर्राज जी आनंद,डाॅ. शिव लहरी, दिव्या जैन,बंटी जी सुमन और रूपनारायण 'संजय ने प्रकृति व जीव संरक्षण पर अपनी अपनी कविता प्रस्तुत की