logo

साहिबाबाद में दो स्थानों पर लाखों का सामान चोरी

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। साहिबाबाद में चोरों ने गुरुवार की रात कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-तीन स्थित कारोबारी पीयूष कुमार के बंद घर में पहले दारू पार्टी की उसके बाद लाखों का माल पार कर दिया। 

वहीं, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम एन्क्लेव जनकपुरी स्थित भारतीय जनता पार्टी के लाजपत नगर मंडल उपाध्यक्ष बलराम साह के घर से लगभग 10 तोले सोने के गहने व नकदी चुरा ली। दोनों मामलों की संबंधित थानों में शिकायत हुई है।

230
14871 views