logo

शिव महापुराण में नरसी का मायरा के वृतांत पर भाव विभोर हुए श्रोता अंतिम दिन भंडारे में पाई प्रसादी

शिव महापुराण में नरसी का मायरा के वृतांत पर भाव विभोर हुए श्रोता
अंतिम दिन भंडारे में पाई प्रसादी

श्रीमहावीरजी। समीप कर गांव कैमला स्थित  गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में शिव महापुराण कथा के भगवान शिव के नरसी का मायरा की कथा से माहौल धर्ममय हो गया । कथा वाचक आचार्य शिंभू नाथ ने बताया कि गांव के गुरू गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रही शिव महापुराण होकर कथा पांडाल में भगवान शिव के महिमा का विस्तार से प्रसंग सुनाया गया ।कथा में अंतिम दिन भगवान शिव की आराधना का महत्व बताया साथ ही नरसी भक्त के मायरे की कथा पर श्रोता भाव विभोर हो गए। विगत आठ दिनों से चल रही शिव पुराण कथा से क्षेत्र माहौल धर्ममयी हो गया कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें गांव केंमला सहित समीप के दर्जनो गांवों के लोगो नर पंगत प्रसादी पाई इस दौरान कथा पांडाल में भगवान शिव जयकारों कर साथ महिलाएं नृत्य कर रही थी । संगीतमय शिव महापुराण कथा में पूर्णाहुति दी गई मौके ओर आयोजन समिति के रमेश नाथ महेन्द्र नाथ पृथ्वी नाथ महेंद्र छिपा मोहित छिपा सहित सर्व समाज के पंच पटेल उपस्थित थे ।

फोटोकेप्शन - कथा पंडाल में में उपस्थित श्रद्धालु

0
0 views