logo

Etah, बीपीएस फार्मेसी कॉलेज में हुआ कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

बीपीएस फार्मेसी कॉलेज एटा में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 6 कंपनियों ने भाग लिया , मैक्लोड़ फार्मा लिमिटेड, ग्लासको फार्मास्यूटिकल लिमिटेड , जेनेटिक्स बायोटेक एशिया प्राइवेट लिमिटेड, लाइफ केयर न्यूरो लिमिटेड, purcose Pharma, लिमिटेड और रेपरोज फार्मा प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुएl इन सभी कंपनियों ने 54 बच्चों का चयन किया l इस अवसर पर बीपीएस कॉलेज अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार, एमडी डॉक्टर अंकुर यादव, डायरेक्टर प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह, TPO एवं स्टाफ ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l

13
15010 views