logo

केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों से बातचीत करने को राजी :अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, 'केंद्र सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करने के लिए राजी है। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री ने उन्हें तीन दिसंबर को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।' 

गृह मंत्री ने कहा है कि, 'पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियनों  की अपील पर जो किसान भाई  आंदोलन कर रहे है , उन्हें  मेरी अपील है कि केंद्र सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है।'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि, 'अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाईवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सब से मेरी अपील है कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी।'

189
14899 views