logo

सिख बहुल सीटों पर BJP का बढ़िया प्रदर्शन

दिल्ली में बीजेपी ने सातों लोकसभा सीट पर परचम फहराया है। बीजेपी के प्रत्याशी इसमें सभी वर्गों का वोट हासिल करने में कामयाब हुए। बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, करोल बाग, पटेल नगर, देवली, गोकुलपुरी, त्रिलोकपुरी और कोंडली आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट दिया है। अंबेडकर नगर, सीमापुरी और सुल्तानपुरी सीट पर बीजेपी कम अंतर से हारी है। इसी तरह सिखों ने भी बीजेपी को पहले के मुकाबले अधिक समर्थन किया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए समाज के सभी वर्गों का समर्थन जरूरी है। बीजेपी के प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त विपक्षी गठबंधन को धराशायी कर दिया। तीन दशक बाद दिल्ली में बीजेपी को 12 में से 9 रिजर्व सीटों पर अच्छी कामयाबी मिली है। वहीं 4 सिख बहुल विधानसक्षा क्षेत्र में बीजेपी को सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष ने दो अनुसूचित जाति प्रत्याशी उतारे । पूर्व सांसद डॉ. उदित राज और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा। उदित राज जहां लगभग 3 लाख मतों से बुरी तरह हारे, तो विधायक कुलदीप कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र कोंडली में भी नहीं जीत पाए ।


सिख बहुल क्षेत्र में बीजेपी का पदर्शन
इसी तरह सिख बहुल कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी 12,149 मतों से तो हरिनगर में 9,846 मतों के बड़े अंतर से जीती। वहीं तिलक नगर में बीजेपी सिर्फ 2164 तो जंगपुरा भी सिर्फ 2491 वोटों के छोटे अंतर से पीछे रही है। हम अब 2025 विधानसभा चुनाव में 12 अनुसूचित जाति और 4 सिख बहुल विधानसभा क्षेत्र जीतने के लक्ष्य से आगे बढ़ेंगे। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी अब अनुसूचित जाति समाज के हकों की लड़ाई के लिए संघर्ष और तेज करेगी। सिखों से पार्टी के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए भी योजनाबद्ध काम होगा। दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा , रमनदीप सिंह थापर सदस्य दि.सि.गु. प्र कमेटी और डॉ दिव्नूर सिंह सेठी युवा नेता भाजपा इनका कहना है कि 2024 में तीसरी बार बीजेपी ने सातों सीट पर परचम फहराया है और इन्होंने भाजपा के दिल्ली प्रधान कार्यालय मे जीत का जश्न बनाया जिसकी झलक आप नीचे दी गई तस्वीरों मैं देख सकते है।

डॉ दिव्नूर सिंह सेठी जो दिल्ली भाजपा के युवा नेता है इन्होंने कहा की दिल्ली का हर एक सिख भाजपा के साथ खड़ा है।

4
1430 views