logo

ईण्टाली में आज चार धाम की यात्रा कर सकुशल घर लौटने पर ग्राम वासियों ने किया स्वागत.

ईण्टाली गांव की व्यक्ति चार धाम की यात्रा कर लौटने पर गांव वासियों ने किया स्वागत गांव के 10. 12 व्यक्ति जिन में आदमी और औरतें दोनों ही थे चार धाम की यात्रा के लिए दिनांक 22 5.2024 को यहां से प्रस्थान किया जो बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री अयोध्या जी सहित कहीं तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पुष्कर जी सांवरिया जी के दर्शन जहां पर बस स्टैंड पर भाई बंधु सगे संबंधियों ने माला पहनकर स्वागत किया और डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए उनको पथवारी लेकर पहुंचे जहां पर पथवारी पूजन कर अपने-अपने घरों को जा सके

12
4672 views