logo

कौशांबी में NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा NEET परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन किया गया!


NEET परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंझनपुर के स्थित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के नीचे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। अमित द्विवेदी आजाद NSUI जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार परीक्षा के पेपर लीक होने में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। इसके खिलाफ एक कड़ा कानून बनना चाहिए।
अमित द्विवेदी 'आजाद' जी मुख्य बिंदु में बात रखी
◆ NEET की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं है तो घोटालेबाज एजेंसी NTA ने यह स्कोरकार्ड कैसे जारी किए ?
और एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है।
घोटाले की इस खबर को जानबूझकर छिपाने के लिए परिणाम को जल्दबाजी में चुनावी रिजल्ट के टाइम जारी किया गया ताकि यह मुद्दा गायब हो जाए।
आये दिन पेपर लीक हो रहा और सरकार सो रही।

अलकमा उस्मानी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना हैं सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, NET, CUET को प्राइवेट घोटालेबाज संस्था NTA को मोदी सरकार ने सौंपकर यह बता दिया है कि वे शिक्षा के निजीकरण में विश्वास रखते हैं
जब जब शिक्षा पूंजीपतियों के हाथ में सौंपी जाएगी गरीबो को शिक्षा से वंचित रखा जाएगा।


सैफ मंसूरी जिला उपाध्यक्ष NSUI कि तरफ से मांग करते है NTA के इस NEET घोटाले की CBI से जाँच करवाई जाए व इस परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए चाहे उसके लिए परीक्षा वापस ही क्यूँ न आयोजित करवानी पड़े।
NSUI और युवा कांग्रेस के लगभग दर्जनों कार्यकर्ता जाकिर यादव, सचिन शुक्ला, सैफ मंसूरी, उदय यादव, अलकमा उस्मानी मौजूद रहे !

6
2864 views