logo

गाज़ीपुर की SC/ST कोर्ट ने मुख्तार अंसारी गैंग के शातिर सदस्य अंगद राय और गोरा राय को दी 5 साल की कैद और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा

*गाज़ीपुर की SC/ST कोर्ट ने मुख्तार अंसारी गैंग के शातिर सदस्य अंगद राय और गोरा राय को दी 5 साल की कैद और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा।*

*ADGC (SC/ST) प्रदीप चतुर्वेदी ने की सजा की पुष्टि, कहा: दोनों अपराधियों को भेजा गया जेल।*

*अंगद राय बिहार की भभुआ जेल में बंद था जबकि गोरा राय को आरोप सिद्ध होने के बाद हिरासत में लिया गया था।*

*अंगद राय और गोरा राय पर गाज़ीपुर की जेल में रहने के दौरान कैदी जितेंद्र राम को मारने-पीटने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप था। मारपीट में जितेंद्र का हाथ भी टूट गया था।*

*अंगद और गोरा जिला जेल के बैरक नंबर 10 में बंद था, जहां कभी मुख्तार अंसारी को रखा जाता था।*

11
7801 views