सम्मानित शिक्षक का चोला ओढ़ दुकान के गल्ला से करते हैं पैसों की चोरी धनंजय जायसवाल
*सम्मानित शिक्षक का चोला ओढ़ दुकान के गल्ला से करते हैं पैसों की चोरी। यह मामला तब सामने आया जब गुरूवार को अपनी गाड़ी की धुलाई के लिए सर्विसिंग सेन्टर तीनटंगा मोड़ पहुंचा और चोरी करते सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया । सी सी टी वी कैमरा कहीं और नहीं बल्कि सर्विसिंग सेन्टर के मालिक ज्ञानी कुमार के पान दुकान में ही लगा हुआ था ।सर्विसिंग सेन्टर के मालिक जहाँ शिक्षक धनंजय कुमार जायसवाल के गाड़ी धोने में मशगूल हुआ ।वहीं शिक्षक ज्ञानी कुमार के दुकान से रूपये गायब करने में सफल रहा। बता दें कि इस शिक्षक द्वारा यह कोई पहली घटना नहीं है ।पूर्व में भी इन्होंने मिलन किराना स्टोर से 3000 रूपये की चोरी किया था जो घटना भी सी सी टी कैमरा में कैद हुआ था और विडियो वायरल हुआ था ।वैसे तो वायरल वीडियो की पुष्टि।** *HB STAR24 NEWS*