logo

दीपिका पादुकोण 600 करोड़ की फिल्म क्यों छोड़ना चाहतीं थी जानिए डायरेक्टर नाग अश्विन ने क्या कहा ?

डायरेक्टर नाग अश्विन अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खबरों में बने हुए हैं हालही में अश्विन का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है..जिसमें ये बताया जा रहा है कि दीपिका ने कल्कि को साइन करने से इंकार ।आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी चलिए जानते हैं…..


प्रभास को बीते साल फिल्म सालार में देखा गया था ..अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खबरों में बने हुए हैं..फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले कर रहे हैं..एक वक्त अमिताभ बच्चन ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की है कि मेकर्स को लगा था कि प्रोजेक्ट K का नाम अश्वत्थामा कर दिया जाए….
फिल्म एक टाइम ट्रैवलर बेस्ड होगी..जिसमें भूतकाल से शुरू होकर भविष्य में लेकर आएगी...तो प्रभास भैरव का रोल प्ले करेंगे उनका किरदार कल्कि नाग से जुड़ा होगा…

ऐसा बढी दीपिका की भी अहम भूमिका

फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मा का रोल प्ले कर रही हैं…मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जब नाग अश्विन ने फिल्म के लिए दीपिका से कॉन्टेस्ट किया था…तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था..क्योंकि वो कम फीस में फिल्म नहीं करना चाहती थीं….एक इंग्लिश वेबसाइड के मुताबिक कल्कि के मेकर्स फिल्म के लिए  दीपिका को ही कास्ट करना चाहते थे.उनकी बात मान ली गई..उन्हें 20 करोड़ रुपये की फीस दी गई…वहीं उनके को स्टार प्रभास ने इस फिल्म में भैरव के रोल के लिए करीब 100 करोड़ रुपये फीस ली है..दीपिका नहीं चाहती थीं कि फिल्म की पूरी कहानी हीरो के ईर्दगिर्द रहे…और वो बस लव इंट्रेस्ट बनकर रह जाएं…बहुत सारी बड़ी फिल्मों में ऐसा ही होता है.।इसलिए दीपिका ने अपने रोल में बदलाव करवाए…मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दीपिका के किरदार को उनके मुताबिक बदला किया गया…कहानी में जरूरी बदलाव भी किए गए….

कल्कि के लिए आनंद महिन्द्रा की कंपनी ने बनाए गैजेट!

वहीं मेकर्स ने फिल्म को फ्यूचर गैजेट के लिए बिजनेमैन आनंद महिंद्रा से संपर्क किया और उन्हें ट्विट करते हुए फ्यूचरस्टिक गैजेट्स और गाड़ियां बनाने की गुजारिश की है…इसलिए आनंद महिंद्रा ने उन्हें अपने महिंद्रा रिसर्च वैली में आने का न्यौता दिया था…जिसके बाद फिल्म में जो भी गैजेट दिखाए जाएंगे वो सारे यहीं बने हैं…नाग ने ये भी बताया कि अपनी फिल्म के लिए उनके पास CGI का ऑप्शन था..लेकिन वो वास्तविकता रखना चाहते हैं इसी वजह से असली डिजाइन बनवाएं हैं…गैजेट बनने में टाइम लगा और फिर लॉक डाउन भी लग गया इसके चलते फिल्म की रिलीज डेट प्रोजेक्ट K  को बनने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया…प्रोजेक्ट की आठ दिन शूटिंग चलती थी और बाकी टाइम फिल्म से जुड़े गैटेज बनकर तैयार होते थे…इस तरह से प्रोजेक्ट के कल्कि 2898 एडी बन चुकी है…फिल्म  में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी का नाम जुड़ा हुआ है…पहले ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बन रही थी….लेकिन फिर इनता प्रोडक्शन बजट में ही चला गया…यानी 400 करोड़ वो खर्चा है जो शूटिंग के दौरान आया…इसमें एक्टर्स की फीस जुड़ी और फिर कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है…उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जून में रिलीज हो सकती है…

0
0 views