logo

पीड़ित महिला परेशान अधिकारियों के दरवाजों का लगा रही चक्कर पर कोई कार्रवाई नहीं

गोंडा तरबगंज
यह मामला करीब 2 महीना पूर्व का है यह महिला दर-दर भटक रही है सभी अधिकारियों के चौखट पर जाकर माथा टेक रही है परंतु विपक्षी इतना सवल है की अधिकारी भी उनसे दरकिनार हो जाते हैं और कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते जबकि पीड़ित महिला के पास पूरा वीडियो उपलब्ध है सभी अधिकारियों के द्वारा वीडियो देखने के बावजूद भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं इस मामले में जेसीबी ड्राइवर वी जेसीबी मालिक वह सभी भी विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई होना आवश्यक है। यह मामला गोंडा जनपद के थाना तरबगंज के स्थानीय ग्राम सभा कटहा कड़रहनपुरवा का बताया जा रहा है।

146
7735 views