
महिसागर जिले के लूणावाडा में जिला कलक्टर श्रीमती नेहा कुमारी ने जिले में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह को लेकर प्रेस वार्ता की* ।
स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर 21 जून को पुलिस परेड ग्राउंड लूनावाड़ा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
*लोकेशन* : महीसागर गुजरात
*महिसागर जिले के लूणावाडा में जिला कलक्टर श्रीमती नेहा कुमारी ने जिले में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह को लेकर प्रेस वार्ता की* ।
स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर 21 जून को पुलिस परेड ग्राउंड लूनावाड़ा सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
कलेक्टर ने महीसागरवासियों से विश्व योग दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की
"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर जिले में योग दिवस मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा कुमारी की अध्यक्षता में सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी.
पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा, ''21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम महिसागर जिले के लूनावाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जब पूरे राज्य में ''अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'' मनाया जाएगा.'' इसके अलावा, कडाणा बांध स्थल, रठडा बेट, मानगढ़ हिल, सातकुंडा, डायनासोर पार्क, महाकाली माता मंदिर, (लुनावाड़ा), कालेश्वरी, वावकुवा, (खानपुर), केदारेश्वर धाम (वीरपुर) को जिले के प्रतिष्ठित स्थानों में से चुना गया है जहां योग दिन मनाया जाएगा
21 जून को पूरा राज्य स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" मनाएगा, योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम हमारे महिसागर जिले के लुनावाड़ा के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा लोगों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है.
कलेक्टर ने महिसागरवासियों से 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की.