logo

मकान में संदिग्ध हालात में लगी आग, सामान जला

ऊधमपुर (कश्मीर)।  रामबन जिले के अंतर्गत पड़ते चन्द्रकोट क्षेत्र में आज एक मकान में सदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। 

इसी बीच स्थानीय गैर सरकारी संस्था हमदर्द के सदस्यों ने  सदस्यों  ने आग को काबू पा लिया तथा काफी नुकसान होने से बचा लिया। जानकारी देते हुए उप सरंपच कैफत अली ने बताया कि संस्था हमदर्द के सदस्यों द्वारा आग पर फौरन काबू पा लिया तथा ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। वही स्थानीय लोगों ने संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया है।

215
24592 views