logo

*STSS Japan: बॉडी में 48 घंटे भी रहा तो समझो गई जान, जापान में क्यों कहर बरपा रहा यह दुर्लभ बैक्टीरिया, क्या कारण?*

Streptococcal toxic shock syndrome Causes: जापान में एक दुर्लभ बैक्टीरिया तेजी से कहर बरपा रहा है. वहां 2 जून तक इस बैक्टीरिया से पीड़ितों की संख्या 977 पहुंच गई थी, जोकि पिछले साल की तुलना में अधिक है. यह इतना घातक है कि शरीर में प्रवेश करने के 48 घंटे में ही जान ले सकता है. जी हां, इस बैक्टीरिया का नाम स्ट्रेप्टोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) है. बता दें कि, एसटीएसएस एक अत्यधिक गंभीर इकाई है, जिसकी मृत्यु दर बहुत अधिक है. ऐसा माना जाता है कि यह आंशिक रूप से समूह ए स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा सुपरएंटिजन गतिविधि के कारण होता है. इन रोगियों की तेजी से बिगड़ती स्थिति में कई अंग विफल हो जाते हैं. ऐसे में इनकी ठीक से देखभाल बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इस बैक्टीरिया पनपे के कारण, लक्षण और किन लोगों को अधिक खतरा-

स्ट्रेप्टोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के कारण

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम तब हो सकता है जब बैक्टीरिया आपके शरीर पर खुले घावों, कटों या घावों में चला जाता है. यह त्वचा संक्रमण, सर्जरी, प्रसव या नाक से खून बहने के कारण हो सकता है, जिसे रोकने के लिए जरूरी उपचार की जरूरत होती है. इसके अलावा, महिलाओं में एसटीएसएस का सबसे अधिक जोखिम टैम्पोन के इस्तेमाल से बढ़ सकता है

0
275 views