logo

Jamshedpur (Jharkhand) : केयू में स्थायी कुलपति व प्रति कुलपति नहीं होने से आवश्यक कार्य ठप, छात्र परेशान

Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में विगत लगभग दो माह से स्थाई कुलपति एवं प्रति कुलपति नहीं होने से सैकड़ों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि पूर्व कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा का कार्यकाल मई महीना में ही समाप्त हो गया था. उसके बाद से अभी तक नए कुलपति एवं प्रति कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है. आए दिनों सैकड़ों विद्यार्थियों को डिग्री मूल प्रमाण पत्र, अन्य शैक्षिक नियोजन कार्य के लिए आवेदन किया जा रहा है. कुलपति के नहीं होने से कार्य लंबित हो जा रहे हैं.

विगत दिसंबर में 6 वर्ष बाद कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा हुई. इसमें सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन स्थाई कुलपति नहीं होने से मूकदर्शक बने हुए हैं. अभी भी विद्यार्थियों को पीएचडी रिजल्ट का इंतजार है. मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि शैक्षणिक कार्य एवं पीएचडी रिजल्ट जारी करने हेतु स्थाई कुलपति एवं प्रति कुलपति का जल्द नियुक्ति होना चाहिए.

0
138 views