बरसात शुरू होते ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न, अभी तो बरसात शुरू हुई है अभी तो बरसात बाकी है।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के जियापोखर के वार्ड नंबर 05 और 06 के सिमाना में बरसात शुरू होते ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न, अभी तो बरसात शुरू हुई है अभी तो बरसात बाकी है। पिछले कई दिनों से बारिश की वजह से जल जमाव है। जिससे आमजनों की आवागमन में दिक्कत हो रहा है और कई घरों में पानी घुसा हुआ है। इस रोड से दोनो वार्ड में हजारों की संख्या कि आबादी को जोड़ता है। इस जल जमाव को किसी प्रतिनिधि को नजर नही आ रहा है। जो की यह जल जमाव जियापोखर मार्केट से उत्तर पश्चिम यानी की लगभग 50 मीटर की दायरे में है। और रोड से सटा हुआ है। मुखिया से लेकर दोनो वार्ड के मेंबर रोजाना इस रोड से आना जाना करता है पर किसी को नजर नही आ रहा है।